International

Donald Trump Arraignment: ‘अमेरिका नरक में जा रहा, दुनिया हम पर हंस रही…’, आरोप तय होने के बाद ट्रंप ने जज को भी नहीं छोड़ा

Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) न्यूयॉर्क में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट आए. यहां उन्होंने अपनी पेशी को लेकर सार्वजनिक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है. मैंने अपने देश की निडरता से रक्षा करने के लिए एकमात्र अपराध किया है. हमारा देश नरक में जा रहा है.’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि समर्थकों की भीड़ ने उनके सपोर्ट में ताली बजाई क्योंकि उनके खिलाफ लिए जा रहे एक्शन एक राजनीतिक साजिश है. बाइडेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा यह फर्जी मामला केवल आगामी 2024 के चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए लाया गया था और इसे तुरंत हटा दिया जाना चाहिए. वहीं, जस्टिस जुआन मर्चेन को उन्होंने ट्रंप से नफरत करने वाला जज बताया और कहा कि उनकी बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी. 

कोर्ट में खुद को बताया निर्दोष

बता दें डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिका के पहले मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति हैं. रॉयटर्स ने बताया कि ट्रंप अपने वकीलों के साथ याचिका दाखिल करते ही कोर्ट में हाथ जोड़कर बैठ गए. जब उनसे पूछा गया कि वह इन आरोपों को लेकर क्या कहना चाहेंगे तो पूर्व राष्ट्रपति ने कहा- ‘निर्दोष.’

पेशी से पहले भी समर्थकों को भेजा था मेल

डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत में अपनी पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ईमेल भी भेजा था. इसमें उन्होंने दावा किया कि ये उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ईमेल है.उन्होंने इसमें कहा कि अमेरिका ‘मार्क्सवादी तीसरी दुनिया’ का देश बनता जा रहा है. ट्रंप ने लिखा कि आज, हम अमेरिका में न्याय की क्षति का शोक मना रहे हैं. 

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button