पटवारियों का प्रदर्शन, मुख़्यमंत्री निवास से पहले रोका, मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे
भोपाल| चुनाव से पहले अब सरकारी कर्मचारियों के साथ ही पटवारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को भोपाल में बड़ी संख्या में पटवारी और कोटवार अपनी मांगों को लेकर अटल पथ पर एकत्रित हुए। यहां से सीएम आवास तक तिरंगा यात्रा निकालने निकले पटवारियों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया। पटवारियों ने 28 अगस्त तक पूरा नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
प्रदेश भर के पटवारी शनिवार सुबह राजधानी में जुटे। यहां सुबह 11बजे के बाद तिरंगा यात्रा शुरू हुई। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएम हाउस तक शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं करने की बात कही थी। इसके बावजूद पुलिस ने उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया। उन्होंने सरकारी को चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेशभर के 19 हजार पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
यह है मांगे
सरकार से समयमान की वेतन विसंगति को सुधारने, आरआई, नायब तहसीलदार ओर तहसीलदार के पदों पर पदोन्नति देने, ट्रेवल और गृह समेत अन्य भत्ते बढ़ाने की प्रमुख मांग कर रहे है। इसके अलावा उनका कहना है कि 25 साल से वेतनमान नहीं बढ़ा, पटवारियों को 1998 में निर्धारित वेतनमान दिया जा रहा है। जबकि, पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले अधिकारियों के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई। 2007 में सनावद में हुए पटवारी महाअधिवेशन में राजस्व मंत्री ने 2800 पे-ग्रेड किए जाने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया है।