ChhattisgarhHealth

प्रदेश में बढ़कर 31 हो गए कोरोना के मरीज:कोरोना संक्रमण बढ़ा, रायपुर में दो दिन में 15 पॉजिटिव

रायपुर में पिछले दो दिनों से कोरोना का संक्रमण अचानक बढ़ने लगा है। बुधवार को जहां 7 संक्रमित मिले थे वहीं गुरुवार को कोरोना के 9 नए मरीज मिल गए हैं। हालांकि सभी संक्रमितों की स्थिति स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संक्रमितों की स्थिति पर नजर रख रही है। रायपुर के बाद दुर्ग और बिलासपुर में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार अभी जितने भी मरीज मिल रहे हैं सभी का जिनोम सिक्वेंसिंग करवाया जा रहा है। इसके लिए सैंपल एम्स की लैब भेजे जा रहे हैं। जिनोम सिक्वेंसिंग इस वजह से करवाया जा रहा है इससे ये पता चलता रहेगा कि यहां कोई नया वैरियंट तो नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही नए मरीजों की निगरानी करने के साथ ट्रैसिंग की जा रही है कि वे कहां से संक्रमित हुए हैं। अभी तक की जांच में संक्रमण एक दूसरे से फैलने के केस कम ही आए हैं।

केवल दो संक्रमित ऐसे मिले हैं जिनमें एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोगों को संक्रमण हुआ है। रायपुर में नए संक्रमित मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है। रायपुर के अलावा दुर्ग में 13, बिलासपुर में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके अलावा राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, धमतरी और कोरबा जिले में भी एक-दो संक्रमित मिल गए हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button