ChhattisgarhCrime
Coal Scam case: सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, EOW ने कोर्ट में फिर किया पेश

रायपुर, 27 मई 2024
छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। इसी के साथ ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी।
बता दें कि सौम्या चौरसिया ने अपने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत मांगी है, लेकिन जस्टिस NK व्यास ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। इसी के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला केस में EOW की रिमांड पर निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया 4 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आज दोपहर रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।



