Chhattisgarh

CM विष्णुदेव साय आज जशपुर का दौरे पर : दुलदुला में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम

𝔻𝕚𝕤𝕡𝕒𝕥𝕔𝕙 ℕ𝕖𝕨𝕤
रायपुर, 14जुलाई 2024


मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां दुलदुला में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।


     निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय पूर्वाह्न  11.05 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12.25 बजे जशपुर जिले के अंतर्गत ग्राम दुलदुला पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री वहां दुलदुला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2.05 बजे दुलदुला से रवाना होंगे और 3.25 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर लौट आएंगे।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button