Chhattisgarh

फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर भड़के CM भूपेश बघेल: कहा- भगवान राम को युद्धक राम और बजरंगबली को एंग्री बर्ड के तौर पर दिखाया गया

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने इस फिल्म के किरदारों और डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई है।

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि फिल्म में हनुमान जी से बजरंग दल जैसे शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे जितने भी आराध्य देव हैं, उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। पहले भगवान राम और हनुमान जी का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता था। ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी। बचपन से ही हमारा परिचय हनुमान से ज्ञान,शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में कराया गया है, लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और बजरंगबली को एंग्री बर्ड के तौर पर दिखाया गया

उन्होंने कहा कि फिल्म आदिपुरुष में संवाद और भाषा अमर्यादित है। तुलसी रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है। मर्यादित शब्दों का चयन किया गया है, लेकिन आदिपुरुष में हनुमान जी के पात्र का डायलॉग बेहद ही निम्न स्तर का है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने रामानंद सागर से कहकर रामायण सीरियल बनवाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ। उस समय बाजार बंद हो जाता था, गाड़ियां रुक जाती थी, काम-धाम छोड़कर सब रामायण का इंतजार करते थे।

सीएम ने कहा कि आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान की तस्वीर को पहले विकृत किया गया और अब उनके पात्रों से अमर्यादित शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे आराध्य देव जिनके प्रति हमारी आस्था है, उनके पात्रों से ऐसा शब्द बुलवाना बेहद आपत्तिजनक है। इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहाकि राजनीतिक दल के लोग जो धर्म के ठेकेदार बनते हैं। आखिर वे इस मामले में मौन क्यों हैं। कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी को लेकर बीजेपी के नेता बयान देते रहे हैं, लेकिन आदिपुरुष को लेकर ये मौन क्यों हैं।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button