China Taiwan Drill: युद्धाभ्यास के दूसरे दिन और भी आक्रामक हुआ चीन, 9 युद्धपोत 70 एयरक्राफ्ट तैनात, ड्रैगन के दिमाग में क्या चल रहा?

चीन की पीपुल्स लिबरेश आर्मी के ईस्टर्न थिएटर ने कहा, ‘जॉइंट स्वार्ड’ तीन दिवसीय ऑपरेशन सोमवार तक चलेगा। चीन ने 9 युद्धपोत और 70 एयरक्राफ्ट दूसरे दिन ताइवान के पास तैनात किए हैं। इस युद्धाभ्यास को देखते हुए लोग डरे हुए हैं। AFP की रिपोर्ट ने चाइवान के लोगों का रिएक्श बताया, जिसके मुताबक वह डरे हुए हैं। 73 साल के डोनाल्ड हो ने कहा कि मैं थोड़ा चिंतित हूं, और अगर मैं कहता हूं की नहीं हूं तो यह झूठ होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर युद्ध छिड़ जाता है तो दोनों पक्षों को बड़ा नुकसान होगा।
बीजिंग: ताइवान और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की अमेरिका यात्रा के बाद चीन ने ‘यूनाइटेड शार्प स्वॉर्ड’ नाम का युद्धाभ्यास शुरू किया है। युद्धाभ्यास के दूसरे दिन चीन ने अपनी आक्रामकता बढ़ा दी है। चीन ने ताइवान के करीब दर्जनों लड़ाकू जेट और युद्धपोत तैनात किए। चीन के इस कदम की ताइवान ने निंदा की है। वहीं अमेरिका ने संयम बरतने को कहा है। अमेरिका ने कहा है कि वह चीन की कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
चीन करेगा लाइव फायर
ताइवान की राष्ट्रपति ने इस युद्धाभ्यास की निंदा की। उन्होंने विस्तारवादी विचारधारा का विरोध करने का संकल्प किया। अमेरिका में विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने लगातार संयम बरतने और यथास्थिति में कोई बदलाव न करने का अनुरोध किया। सोमवार को युद्धाभ्यास में चीन फुजियान प्रांत के तट पर ताइपे से 186 किमी दूर पर लाइव फायर अभ्यास करेगा। पीएलए के प्रवक्ता शी यिन ने कहा, ‘ये ऑपरेशन ताइवान की स्वतंत्रता की मांग करने वाले अलगाववादी ताकतों और बाहरी ताकतों के गठजोड़ के खिलाफ कड़ी चेतावनी होंगे।’