Chhattisgarh

मुख्यमंत्री पहुँचे पेंड्रा प्रेस क्लब, यहां उन्होंने 50 लाख रुपए की लागत से बने प्रेस क्लब भवन सह वाचनालय का किया लोकार्पण



रायपुर, 19 जून 2023

मुख्यमंत्री पहुँचे पेंड्रा प्रेस क्लब, यहां उन्होंने 50 लाख रुपए की लागत से बने प्रेस क्लब भवन सह वाचनालय का किया लोकार्पण, 50 लाख रुपए की लागत से बने इस भवन से स्थानीय पत्रकारों को होगी सुविधा। स्कूली विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को वाचनालय का मिलेगा लाभ। मुख्यमंत्री ने यहां स्वर्गीय पंडित माधवराव सप्रे की प्रतिमा का अनावरण भी किया। दो लाख रुपए की लागत से बनी इस प्रतिमा का अनावरण सप्रे जी की 152 वीं जयंती के अवसर पर किया गया है। इस अवसर पर यहाँ पंडित माधव राव सप्रे स्मृति महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में देश-प्रदेश के जाने-माने साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हो रहे है

1687169078 87b219a97196a2ad6e25
1687169107 5b6195e402acd94bf5df
IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button