Chhattisgarh
Trending

मुख्यमंत्री ने सपत्निक भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री ने सभी के कल्याण की कामना की

भोपाल : सोमवार, अगस्त 28, 2023 ।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ श्रावण माह के अन्तिम सोमवार 28 अगस्त को उज्जैन पहुँचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। पं. प्रदीप गुरू ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को श्री महाकाल लोक में ई-रिक्शा से भ्रमण किया। उन्होंने श्री महाकाल लोक के दर्शन के लिये आये श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा कहा कि भगवान महाकालेश्वर सभी का कल्याण करें, सबका मंगल हो।

रक्षा-बंधन पर वितरित किये जाने वाले लड्डुओं के निर्माण का अवलोकन किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के बाद रक्षा-बंधन पर्व पर वितरित किये जाने वाले लड्डुओं के निर्माण का अवलोकन किया। सवा लाख लड्डुओं का निर्माण किया जा रहा है।

भगवान महाकाल के दर्शन के पूर्व उज्जैन पहुँचने पर हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया गया। विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री रोड़मल राठौर, श्री राजेन्द्र भारती, श्री मुकेश पण्ड्या, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री प्रकाश प्रजापत, श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री ओम जैन, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, पूर्व नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत और श्री राजपाल सिंह सिसौदिया आदि ने आत्मीय स्वागत किया।

Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button