Chhattisgarh

शरद पूर्णिमा पर ग्रहण का साया: श्री सत्यनारायण मंदिर में इस वर्ष नहीं बटेगी खीर

राजनंदगांव । श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा संस्कारधानी नगरी में सनातन संस्कृति के विभिन्न त्योहारों को सार्वजनिक रूप से बड़ी श्रद्धा , भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री सत्यनारायण भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाता है , रात्रि में भजन संध्या आयोजित की जाती है । मेवा युक्त खीर विशेष रूप से तैयार की जाती है , जो मध्यरात्रि को आरती पश्चात भक्तो को प्रसाद स्वरूप वितरित की जाती हैं । इस वर्ष 28 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण है , अतः श्री सत्यनारायण मंदिर समिति इस वर्ष शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन नहीं करेगी ।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया , सचिव सुरेश अग्रवाल , उत्सव प्रभारी राजेश शर्मा , लक्ष्मण लोहिया , श्याम खंडेलवाल , पवन लोहिया ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि इस वर्ष शरद पूर्णिमा 28 अक्तूबर को दोपहर 04:05 बजे से चंद्रग्रहण का सूतक लगेगा , रात्रि में 1:05 बजे ग्रहण लगेगा जो रात्रि 2:23 बजे शुद्ध होगा । अतः मंदिर में आयोजित होने वाला शरद पूर्णिमा महोत्सव इस वर्ष नही होगा एवम खीर प्रसादी नहीं बाटी जायेगी ।
मंदिर समिति के विष्णु प्रसाद लोहिया , जुगल किशोर अग्रवाल , नीतीश अग्रवाल , नाथा भाई रायचा, ओमप्रकाश भूतड़ा , हरीश अग्रवाल एवम राजेश अग्रवाल ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण का साया पड़ने के कारण खीर प्रसादी नहीं बाटी जायेगी, 28 अक्तूबर को सुबह मंदिर में भगवान का श्वेत वस्त्र का श्रृंगार किया जाएगा , इस दिन दोपहर 03:00 बजे तक मंदिर खुला रहेगा । दोपहर 03 बजे मंदिर के पट बंद किए जायेंगे जो 29 अक्तूबर को सुबह खुलेंगे । शंका समाधान हेतु मंदिर के आचार्य कालू महाराज जी से मोबाइल नंबर 9827904081पर संपर्क किया जा सकता है ।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button