Chhattisgarh
CG : ट्रेजरी में जमा करनी होगी बंद योजनाओं की बचत राशि, वित्त विभाग ने जारी किए निर्देश
रायपुर, 15 मई 2024
वित्त विभाग ने सभी विभागीय सचिवों से बंद हुई योजनाओं की बचत राशि की जानकारी मांगी है। और ऐसी रकम तत्काल शासन के खाते में ट्रांसफर करने कहा है| इससे पहले वित्त विभाग ने मंत्रालय एवं विभागीय अध्यक्षों यात्रा और शासकीय कार्य में उपयोग लाए जाने वाले वाहनों के ईंधन खतप को लेकर निर्देश जारी किए थे।