Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन आज, ट्रेनों के कैंसिलेशन और लेट-लतीफी से नाराजगी

प्रदेश में चल रही ट्रेन की लेट लतीफी और कैंसलेशन को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में आज बुधवार को रेल रोको आंदोलन करेगी। रेलवे प्रशासन ने इस आंदोलन को देखते हुए कड़े इंतजाम किए हैं। साथ ही ट्रेन बाधित न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी तैयारी में है। वहीं जनता के हित में किए जा रहे आंदोलन को दबाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने रेलवे अफसरों पर साजिश करने का आरोप लगाया है।
रेल रोको आंदोलन के दौरान प्रदेश के सभी जिला, ब्लॉक मुख्यालयों में एकत्रित होकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोकने की रणनीति बनाई है। रेलवे ने इस आंदोलन को देखते हुए चेतावनी दी है कि अगर ट्रेन यातायात बाधित हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आरपीएफ के साथ ही पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है।