Chhattisgarh
सावन के अंतिम सोमवार रायपुर दक्षिण विधानसभा के विभिन्न भंडारों में शामिल हुए प्रमोद दुबे

रायपुर, 29 अगस्त 2023
आज सावन के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में दक्षिण विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर आदरणीय प्रमोद दुबे जी हवन पूजन एव भंडारा में सम्मिलित हुए जिस्म कंकाली पारा में अभिषेक निर्मलकार वीरेंद्र निर्मलकार टिम द्वारा पंचपथ पारा ब्राह्मण पारा वार्ड में अम्बे बाघमार एव टिम ठाकुर पारा पुरानी बस्ती के यु का प्रदेश सचिव भाई राहुल ठाकुर एव साथीगण कुशलपुर में यु का ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र जलक्षत्री एव साथीगण द्वारा रखा गया था सभीछोटे भइयो को सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई एव शुभकामनाएँ भगवान भोलेनाथ यूँही आप सभी के चेहरे पर मुस्कान बनाए रखे सदैव प्रगतिपथ बने रहे यही कामना करते है