Chhattisgarh
पुलिस ने जमा कराए सभी लायसेंसी हथियार, बैंक, एटीएम व अन्य मामलों में अनुमति
कोरबा, 23 अक्टूबर 2023|विधानसभा चुनाव के दौर में प्रशासन ने सभी शस्त्र के लाइसेंस निलंबित कर दिए है और उन्हें जमा करने को कहा है। इस दिशा में कार्यवाही जारी है। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 376 लायसेंसी हथियार में सभी को जमा करा लिया गया है। उन मामलों में छूट दी गई है, जिनमे हथियार का उपयोग बैंक और एटीएम वह अन्य संस्थाओं में आवश्यक है।