Chhattisgarh
Trending

जीएमसी में मरीजों को मिलेंगी विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ : मंत्री श्री सारंग

मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 अगस्त को जीएमसी में करेंगे 727 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
जीएमसी में बनेगा नर्सिंग कॉलेज
मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

भोपाल : शनिवार, अगस्त 26, 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार-28 अगस्त को गांधी मेडिकल कॉलेज में 727 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। इसको लेकर तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को कॉलेज पहुँचकर लोकार्पण और भूमि-पूजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 अगस्त को कॉलेज में 482 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2000 बिस्तरीय अस्पताल एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण और 17 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत के नवीन ओ.पी.डी. भवन, 27 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत के नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल तथा ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इससे भोपाल सहित प्रदेश में रहने वाले मरीजों को विश्व-स्तरीय गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में उपलब्ध होगी विश्व-स्तरीय सुविधाएँमुख्यमंत्री श्री चौहान हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन भी करेंगे। विभाग में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री श्री सारंग ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति के साथ हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीज का पहले इलाज प्रारंभ होगा, वहीं परीक्षण और अन्य औपचारिकताएँ बाद में की जायेंगी। इससे घायल या बीमार मरीज का अविलंब इलाज किया जाना सुनिश्चित होगा। साथ ही विभाग में सभी विधाओं के चिकित्सकों की उपलब्धता मरीज के समुचित इलाज में मददगार साबित होगी। इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शुरू होने के साथ ही इस बात का भी अध्ययन किया जायेगा कि मरीज को कितनी देर में चिकित्सकीय सुविधाएँ, जाँच या ऑपरेशन की सुविधाएँ मुहैया की जा रही हैं और किन प्रयासों के द्वारा उस समय को और कम किया जा सकता है।इमरजेंसी विभाग की अन्य विशेषताएँ परिजनों के बैठने के लिये समुचित व्यवस्था और वेटिंग एरिया में डिस्प्ले पर मरीज अभी किस स्थिति में है और कहाँ पर उसका इलाज किया जा रहा है, की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। विभाग के समस्त स्टाफ की कलर कोडेड ड्रेसेस होंगी। विभाग के नजदीक रेडियोलॉजी विभाग होगा, जिसमें एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्केन एवं एमआरआई की समस्त सुविधाएँ मरीज को अविलंब उपलब्ध हो सकेंगी। घायल मरीजों को तुरंत ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से तीन सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में संचालित होंगे।नवीन भवन में उपलब्ध होंगी अत्याधुनिक सुविधाएँमंत्री श्री सारंग ने बताया कि हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक-1 के भूतल पर ही रेडियोलॉजी विभाग कार्यरत होगा। इससे मरीजों को जाँच के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अत्याधुनिक रेडियोलॉजी मशीन के साथ अत्याधुनिक रेडियोलॉजी की सुविधाएँ भी शुरू की जायेंगी। नई बिल्डिंग में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित सेंट्रल क्लीनिकल लेब भी प्रारंभ होगी। लेब में एकल विंडो के माध्यम से मरीजों के जाँच के नमूने लिए जा सकेंगे एवं वहीं से उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही मरीज की रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एवं संबंधित चिकित्सक टीम को भी भेजी जायेगी, जिससे मरीज के इलाज में तेजी आयेगी। नये ओपीडी ब्लॉक में एक छत के नीचे होंगे सभी विधाओं के चिकित्सकमंत्री श्री सारंग ने बताया कि नये ओपीडी ब्लॉक में सभी विधाओं के चिकित्सक एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। जाँच के नमूने लेने एवं दवा वितरण सुविधा भी उसी बिल्डिंग में उपलब्ध होगी। ओपीडी बिल्डिंग में केंद्र शासन द्वारा पोषित एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी स्थापित होगा, जो संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिये उपलब्ध होगा।सीटों में वृद्धि से दूर होगी चिकित्सकों की कमीमंत्री श्री सारंग ने बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज में स्नातक सीटें 150 से बढ़कर 250 प्रति वर्ष हो गयी हैं। स्नातकोत्तर सीटें 112 से बढ़कर 245 प्रति वर्ष हो गयी हैं। इससे आने वाले समय में प्रदेश में चिकित्सकों की कमी होने की समस्या से निजात मिल सकेगी। कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी, जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स संचालित होंगे। इससे भविष्य में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाएँ प्रदेश की जनता को उपलब्ध हो सकेंगी।

Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button