Chhattisgarh
नक्सलियों ने बांसला मोड़ पर लगाये चुनाव बहिष्कार के बैनर
कांकेर। भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर बांसला मोड़ के पास गुरूवार बीती रात के लगभग 2 बजे दो लोग बैनर लगा रहे थे। इस दौरान चुनाव तत्काल की गाड़ी वहां पर पहुंच गई और वे दोनों भाग गए। बैनर पर चुनाव बहिष्कार की बात लिखी गई है। भानुप्रतापपुर मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है, इसे देखते हुए नक्सलियों द्वारा अपनी मौजूदगी का अहसास करवाते हुए चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर भय माहौल बनाने का प्रयास किये जाने का क्रम जारी है।