Chhattisgarhweather

CG में आज गरज चमक के साथ बरसेंगे बदरा : लगातार गिर रहा पारा, सरगुजा छोड़ छत्तीसगढ़ के सभी हिस्सों में मॉनसून एक्टिव

मानसून समाचार

रायपुर, 22 जून 2024

प्रदेश के सरगुजा संभाग को छोड़कर सभी हिस्सों में मानसून प्रभावी हो गया है. राज्य के अधिकांश इलाकों में काले बादल आने के साथ बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में दूसरे दिन भी मानसून की बारिश हुई. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है.

रायपुर में भी तेज हवा चलने और वर्षा की संभावना है. राजधानी में शाम को शुरू हुई रिमझिम बारिश की झड़ी देर रात तक जारी थी. इस तरह की बारिश भूजल संवर्धन में भी मदद करेगी.

पिछले दो दिनों से चल रही बारिश से खरीफ फसल की गतिविधियों की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है. मॉनसून की सक्रियता से हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. रायपुर में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार एक पूर्व- पश्चिम द्रोणिका राजस्थान से मणिपुर तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है.

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 22 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 23 से 25 तक वर्षा की गतिविधि में थोड़ी कमी आ सकती है. शुक्रवार को प्रदेश में सरगुजा संभाग को छोड़कर शेष सभी संभागों में मानसून प्रभावी हो गया.

दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा नवसारी, जलगांव, मंडला, पेण्ड्रारोड, झारसुगुड़ा, बालासोर, हल्दिया, पकुर, साहिबगंज, और रक्सौल है. दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.

24 घंटों के दौरान खरोरा में सर्वाधिक 10 सेंटीमीटर वर्षा हुई है. वहीं कवर्धा, आरंग में 6-6 सेंटीमीटर, कुसमी, सहसपुर लोहारा, कुकरेल, गिधौरी, महासमुंद, गंडई, शिवरीनारायण में 5-5 सेंटीमीटर, रायपुर शहर, जांजगीर, धरसीवां, लोरमी में 4-4 सेंटीमीटर, बिलासपुर, सोनाखान, साजा, तिल्दा, मंदिर हसौद, पिपरिया, पामगढ़, रायगढ़ में 3-3 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button