Chhattisgarh

*छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में विधायक शैलेष पांडेय कर्नाटक रवाना*



*विधायक विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल*

बिलासपुर। कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में भटकल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करने वाले और 30 हजार मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। वे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में विधायक विकास उपाध्याय एवं पंकज शर्मा के साथ शपथ समारोह में शामिल होंगे शपथ ग्रहण 20 मई को आयोजित है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने विधायक शैलेष पांडेय को शपथ समारोह में आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 136 सीटों लेकर बहुमत प्राप्त करते हुए सरकार बनाने जा रही है।। वहां तमाम कोशिशों और प्रयासों के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की सारे पैंतरेबाजी को वहां के मतदाताओं ने फेल कर दिया है। अब 20 मई को सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में एड़ी चोटी एक कर खूब मेहनत करने वाले कांग्रेस जनों की स्वाभाविक है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में पूछपरख और सम्मान भी बढ़ेगा। यह इस बात का उदाहरण है कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को कर्नाटक में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के महासचिव ने आमंत्रित किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button