विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया 25 लाख के हमर क्लिनिक भवन निर्माण कार्य का क्षेत्रवासियों के साथ किया भूमिपूजन
रायपुर|छत्तीसगढ़ शासन के शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सरकार ने हमर क्लिनिक की शुरुवात की ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके उत्तर विधानसभा के विधायक श्री जुनेजा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवम स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिहदेव को स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित किए गए प्रस्ताव को स्वीकृति देने का आग्रह किया था जिसमे हेमू कालाणी वार्ड अंतर्गत देवेंद्र नगर में हमर क्लिनिक भवन का निर्माण किया जाएगा स्थानीय विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने 25लाख रुपए के हमर क्लिनिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया यह भवन सर्व सुविधा युक्त होगी जिनसे सैंपल कलेक्शन स्टोर , ओपीडी, रजिस्ट्रेशन चेंबर ,मुफ्त दवाई की सुविधा होगी|
श्री जुनेजा ने कहा की जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए हम बाध्य है और आगे भी सुविधा मुहैया कराते रहेंगे उन्होंने कहा की हमने उत्तर विधानसभा में और शासन को प्रस्ताव भेजी है स्वीकृत होते ही जगह चयन प्रक्रिया कर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगी मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं हमर क्लीनिकों में अब तक घर के पास अपने ही वार्ड में 1 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त जांच एवं दवा की सुविधा प्राप्त की है आगे भी हमारी सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य लाभ के लिए कार्य करेगी और बेहतर स्वाथ्य सेवा उपलब्ध कराएगी इस अवसर पर महेंद्र बागोडिया,एल्डरमैन सुनील भुवाल,एल्डरमैन देव दीवान कुर्रे, संजय सोनी, सत्तू सिंह,मनोज राठी,महेंद्र सेन,गौतम यादव,राकेश वाकडे, राजू ठाकुर अक्कू नाग,प्रमुख रुप से उपस्थित थे।