Chhattisgarh

मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन



रायपुर, 06 सितंबर 2023

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने मंगलवार को बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नारगी में नाली निर्माण, ग्राम बर्रापारा संजारी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम आलीवारा में मुक्तिधाम, संबलपुर में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

1693997960 08cdf445c0d36d663eaf
1693997942 599fe9ad7127f156b640


     श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप डौण्डीलोहारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर उन्हें कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को धान, वनोपज सहित दलहन-तिलहन का बढ़ा मूल्य देकर अन्नदाताओं के मेहनत का सम्मान किया है। राज्य सरकार ने गांवों में आदर्श गौठान का निर्माण कर गौ संरक्षण की दिशा में अविस्मरणीय कार्य किया है।
      श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि किसान समृद्ध होगा तो छत्तीसगढ़ भी बढ़ेगा। इस भावना को आत्मसात कर राज्य सरकार के द्वारा मेहनतकश किसानों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने राणाखुज्जी में बमलेश्वरी मंदिर प्रांगण में कमरछठ पूजा कर रही सैकड़ों व्रतधारी महिलाओं के बीच पहुंचकर सगुरी मैया व भगवान गौरीशंकर को श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर सरपंच रोहणी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button