Chhattisgarh

महासमुंद : हाथियों का आतंक !हाथी के हमले से मछली पकड़ने गए एक वृद्ध की मौत !

महासमुंद। हाथी के हमले से मछली पकड़ने गए एक वृद्ध की मौत हो गई। दो ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद वन विभाग ने आस-पास के गांवों में अलर्ट जारी किया है।

बसना वन परिक्षेत्र अंतर्गत बड़े साजापाली बीट के खुरदरहा के एक खेत में जाल से मछली निकालते समय अचानक हाथी आ गए। हाथी को देखकर वृद्ध भाग नहीं पाया। हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया। इससे रामलाल पिता बलीराम (62) की मौत हो गई। गुरुवारु और हलेश हाथी को देखकर भाग गए। पिछले कुछ सप्ताह से बसना क्षेत्र में हाथियों को चहल-कदमी लगातार जारी है।
मृतक के साथी गुरूवारू और हुलास ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के तत्काल बाद बसना के वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर हाथियों को गांव से दूर (elephant terror) खदेड़ा। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमोर्टम के लिए चीरघर पहुंचाया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button