Chhattisgarh

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस चार दिवसीय रायपुर प्रवास पर, चंदखूरी स्थित श्रीराम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा में होंगे शामिल

5 मई को दोपहर 3 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस हवाई विमान से मुंबई से रायपुर पहुचेंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात चंदखूरी के लिए रवाना होंगे।चंदखूरी में स्थित बैंस परिवार द्वारा निर्मित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शामिल होंगे, उक्त कार्यक्रम में भगवान श्रीराम का आशीर्वाद हेतु पक्ष विपक्ष के सभी नेताओ को आमंत्रित किया गया है।

चंदखुरी गांव में स्थित माता कौशल्या मंदिर के समीप ही भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। संगमरमर से बनाए गए गुंबद पर की गई नक्काशी आकर्षण का केंद्र है।बैंस परिवार द्वारा निर्मित श्री राम मंदिर चंदखूरी स्थित माता कौशल्या मंदिर के निकट है। अब भक्तो को माता कौशल्या के साथ भगवान श्री राम का आशीर्वाद भी प्राप्त हो सकेगा।

पूर्वजों का सपना हो रहा पूरा

श्री श्री रामचंद्र स्वामी मंदिर चंदखुरी के निर्माणकर्ता बैस परिवार के श्याम बैस ने बताया कि उनके दादा स्व. मोतीराम बैस ने सालों पहले श्रीराम मंदिर बनाने के लिए 40 एकड़ जमीन दी थी। उनका सपना था कि भव्य मंदिर बने और उस जमीन से होने वाली आमदनी से ही मंदिर की देखरेख, संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। सालों बाद अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है। कौशल्या धाम में आने वाले श्रद्धालु श्रीराम मंदिर का भी दर्शन करके आनंदित होंगे। मंदिर के सर्वराकार महेश बैस हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button