Chhattisgarh

कर्नाटक राज्य में सांभर ,चटनी के साथ विधायक शैलेश ने बोरे बासी खाकर मनाया श्रमिक दिवस*



*छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की संस्कृति दोनो का संगम दिखा श्रमिक दिवस में*


आज विश्व श्रमिक दिवस के अवसर में कर्नाटक राज्य में चुनाव डूटी में डटे बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बोरे बासी खा कर श्रमिक दिवस मनाया। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रारम्भ की गयी छत्तीसगढ़ की परम्परा को विधायक ने कर्नाटक डूटी में भी निभाया। कर्नाटक की संस्कृति सांभर और चटनी को भी बोरे बासी के साथ शामिल किया।ज्ञात हो विधायक शैलेश पाण्डेय AICC के निर्देश पर पार्टी के अब्ज़र्वर बनकर कर्नाटक चुनाव सम्पन्न कराने गए हुए है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button