Chhattisgarh

कबीरधाम में भारी बारिश: पंडरिया के हरिनाला पुल के ऊपर से बह रहा पानी, कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे बंद

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बुधवार देर रात तक हुई बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। पंडरिया के हरिनाला पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके चलते कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है। आज यानी गुरुवार सुबह पांच बजे से इस पुल में पानी आना शुरू हो गया था।

वहीं, सुबह छह बजे से पुल पर पानी पूरी तरह से आने के कारण यह हाईवे सड़क बंद हो गया। वर्तमान में अब लोग कवर्धा से बिलासपुर जाने के लिए ग्राम जोराताल से नेवारी होते हुए प्रतापपुर से ग्राम कुंडा व पोंडी-सारंगपुर चौराहा होते हुए ग्राम कुंडा की ओर से बिलासपुर की ओर जा रहे हैं। दूसरी ओर जिले में इस साल अब तक 669.8 मिमी बारिश हो चुकी है।


जिले में इस साल बारिश के आंकड़े
तहसील का नाम बारिश (मिमी में)
कवर्धा 638.5
पंडरिया 477.8
बोड़ला 491.8
सहसपुर लोहारा 563.0
रेगाखारकला 1177.0
कुंडा 564.5
पिपरिया 776.3
औसत 669.8

Related Articles
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button