Chhattisgarh

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा कल जीपीएम जिले में करेगी प्रवेश, मंत्री नरेंद्र सिंह और अनुराग ठाकुर रहेंगे मौजूद

छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 15 सितंबर को प्रारंभ हुआ। परिवर्तन यात्रा को जशपुर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने हरी झंडी दिखाई। दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में की जा रही है। 15 को सितंबर प्रारंभ हुई यह परिवर्न यात्रा 20 सितंबर को मनेंद्रगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बरौर में प्रवेश करेगी। इसके बाद यह यात्रा मरवाही के लिये रवाना होगी।

मरवाही के दुर्गा पंडाल में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल, युवा कल्याण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सांसद रामविचार नामदेव, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद परिवर्तन यात्रा मरवाही में रात्रि विश्राम करेंगी।

Related Articles

21 सितंबर सुबह नौ बजे मरवाही के श्री राधकृष्ण मंदिर में दर्शन के बाद यात्रा सुबह 10 बजे प्रारंभ होंगी। कोटमी में सुबह 10:30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया जायेगा और कोटमी से यात्रा कोरबा जिले के पसान होते हुये कटघोरा की ओर रवाना हो जाएगी। परिवर्तन यात्रा और आमसभा को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव में संपर्क कर रहें हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button