Chhattisgarh

बैरिस्टर साहब के एकता, सरलता, भाईचारा और समानता के गुणों को सभी को अपनाना चाहिए – डॉ. चरणदास महंत


रायपुर, 18सितम्बर 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में संविधान निर्मात्री सभा के पूर्ण कालिक सदस्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 67 वीं पुण्य स्मृति में दो दिवसीय स्मृति समारोह का शहीद स्मारक परिसर (कचहरी चौक) जांजगीर में आज शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, शहीद परिवार के परिजनों एवं बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। इसके साथ विभिन्न विधाओं में प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को भी प्रशस्ति प्रत्र एवं मोमेन्टो एवं खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

1694967452 cde09e83253c430d2a4e
1694967499 b17c14dbe06ba35e4301


विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने जो त्याग और बलिदान दिया है आज उसे समझने का दिन है। छत्तीसगढ़ शासन बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि को राज्य और देश के प्रति किये गए योगदान के लिए मनाती हैं। हम सब को उन्हें याद करना चाहिए उनके चरित्र को समझते हुए अपनाना चाहिए। छत्तीसगढ़ के लोगों में एकता, भाईचारा, सरलता, समानता और सहजता है इसी कारण हमारे छत्तीसगढ़ के लोगों को देश-विदेश में छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया कहा जाता है।

     कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कलेक्टर ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। बैरिस्टर अकादमी के अध्यक्ष श्री देवेश सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में एक सूत्र में पिरोया था हमें उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके सद्गुणों को अपनाना चाहिए। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की पुत्री डॉ रत्नावली सिंह ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्वतंत्रता आंदोलन में दिए योगदान को याद करते हुए नमन किया।
      इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री रमेश पैगवार, सदस्य खाद्य आयोग श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड श्री नारायण खण्डेलिया, कृषि उपज मंडी नैला अध्यक्ष श्री ब्यास नारायण कश्यप, एस पी श्री विजय अग्रवाल, श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, इंजी रवि पांडेय ,अध्यक्ष बैरिस्टर अकादमी श्री देवेश सिंह, डॉ परस शर्मा, श्री सतीश सिंह, श्री रफीक सिद्दीकी, श्री गुलजार सिंह, श्री विजय बहादुर सिंह सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे|

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button