कोरबा सहित 20 ठिकानों पर ईडी और आईटी की दबिश,राइस मिलर्स के यहां छापा,भाजपा नेता भी अछूते नहीं
रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी राजनीतिक सरगर्मी के बीच शुक्रवार को सुबह-सुबह कोरबा सहित राज्य के दूसरे जिलों में कुल 20 ठिकानों पर ईडी और आईटी का एक साथ छापा पड़ा है।
रायपुर में 2, दुर्ग में 2 और कोरबा में 1 राइस मिलर कारोबारी के यहां ईडी की दबिश से चर्चा गर्म है। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल, दुर्ग में छग राइस मिलर एसोसियेशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सार्टेक्स के मालिक, कोरबा में गोपाल मोदी राइस मिलर और भाजपा कोषाध्यक्ष सहित कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में करीब 20 ठिकानों पर ईडी की दबिश है।
कोरबा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के महात्मा गांधी-तुलसी मार्ग स्थित घर पर ईडी सुबह 6 बजे पहुंची। घर के दोनों तरफ के दरवाजे से घुसी ईडी की पांच सदस्यीय टीम ने दबिश देकर गोपाल मोदी के घर के दोनों दरवाजे बंद कर जांच में जुटी है। किसी की व्यक्ति को घर के अंदर और बाहर आने-जाने से वर्जित किया गया है। तीन वाहनों में टीम पहुंची है और घर के अलावा मोदी के तीन ठिकानों पर दबिश दी गई है।
बता दें कि गोपाल मोदी राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वे बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं।