Chhattisgarh

मुख्यमंत्री दुर्ग के जंजगिरी में गौरा गौरी पूजन करने पहुंचे, हाथ पर खाया सोटा

भिलाई। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दीपावली के दूसरे दिन आज जंजगिरी में गौरा-गौरी पूजन करने पहुंचे। इस दौरान सीएम बघेल ने हाथ पर चाबुक भी खाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौरा-गौरी पूजन का विधान है। रात भर गौरा-गौरी का निर्माण करते हैं और सुबह पूजा करते हैं, इसके बाद घर-घर जाते हैं और उनकी आरती ली जाती है, नारियल भेंट किया जाता है। इस दौरान सभी लोग गौरा-गौरी से आशीर्वाद लेते हैं।
सीएम बघेल ने कहा कि इस दौरान सोंटा भी लिया जाता है। जब उनसे पूछा गया कि सोंटा खाने के बाद आपको क्या लगा तो सीएम बघेल ने कहा कि कितना भी बड़ा आदमी हो जाए, गौरा-गौरी के सामने सभी लोग बराबर हैं। जो वहां पर मुखिया रहते हैं वो सोंटा भी लगाते हैं। यह एक प्रकार से बराबरी का संबंध है। इससे अपने बीच में कोई भी मलाल हो वो भी दूर हो जाता है। यह परंपरा चली आ रही है, हो सकता है इसमें कुछ मनोरंजन भी हो या हो सकता है इसमें कोई सीख भी हो। यह सभी परंपराओं का निर्वहन हम सभी करते हैं।

Related Articles
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button