Chhattisgarh

Chhattishgarh: आज शाम को आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, अध्यक्ष अजय माकन लेंगे स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पार्टी हर एक फैसला सोच-समझकर ले रही है. BJP अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. जल्द ही दूसरी लिस्ट भी आने वाली है. ऐसे में सबको कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. माना जा रहा है शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में 90 विधानसभा के लिए दावेदारों की सूची तैयार हो सकती है.

माना जा रहा है कि आज शाम 6 बजे स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन मीटिंग लेंगे. इस बैठक में 90 विधानसभा के लिए तैयारदावेदारों की सूची तैयार हो सकती है. बैठक के बाद जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और दीपक बैज भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में दावेदारों के सिंगल नाम और पैनल पर चर्चा होगी.

Related Articles

आज राजनांदगांव में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजनांदगांव जिले के दौरै पर रहेंगे. जिले के ग्राम ठेकवा में आयोजित होने वाले भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में इस सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें प्रभारी कुमारी शैलजा, डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव , दीपक बैज समेत सभी मंत्री विधायक उपस्थित रहेंगे.


तीसरी बार सभा में शामिल होंगे खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है. आज वे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र में चढ़ाई करने पहुंच रहे हैं. राजनांदगांव जिले की बात करें तो यहां कुल 4 विधानसभा सीट हैं- राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी. इन चारों में से 3 सीट पर कांग्रेस विधायक हैं. डोंगरगढ़ सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए रिजर्व है, जहां खड़गे के कार्यक्रम का बड़ा असर होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button