Chhattishgarh: BJP ने शेष चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, देखें सूची
रायपुर।भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की शेष चार बची विधानसभाओं में भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने प्रत्याशियों की आज अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार कसडोल से धनीराम धीवर, बेमेतरा से दीपेश साहू, बेलतरा से सुशांत शुक्ला और अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है। इस सूची के बाद प्रदेश की सभी 90 विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी तय हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सबसे पहले अपने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। इसके बाद बीजेपी किश्तों में प्रत्याशियों की घोषणा करती रही है। इसके बाद प्रदेश की चार विधानसभा सीटों कसडोल, बेमेतरा, बेलतरा और अंबिकापुर पर प्रत्याशी की घोषणा बाकी थी। बुधवार को इन चार सीटों पर भी बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बता दें कि अंबिकापुर से कांग्रेस से टीएस सिंहदेव उपमुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, पिछली बार उनके खिलाफ भाजपा ने अनुराग सिंहदेव को टिकट दिया था। बीजेपी ने बड़ी उम्मीद के साथ राजेश अग्रवाल को इस सीट से मौका दिया है।
भाजपा ने तीसरी बार में कुल 86 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। अब कुल 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने भी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।