Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: पटरी से उतरी ट्रेन, यह बड़ी वजह आई सामने

कोरबा। छत्तीसगढ़ से इस समय की बड़ी खबर निकल कर आ रही है। राज्य के कोरबा जिले में रेल हादसे (Train Accident) की सूचना मिल रही है। जानकारी के मुताबिक कोरबा में एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

कोरबा से इस समय एक बड़ी खबर मिल रही हैं। जिसमें मालगाड़ी के चक्के बेपटरी हो गए। मालगाड़ी का पिछला हिस्सा हादसे का शिकार हुआ है। ट्रेन के चार चक्के पटरी से उतरने की बात कही जा रही है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) (SECR) के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार हादसे के कारणों की तलाश जारी है। फिलहाल रेल हादसे की प्राथमिक वजह के तौर पर ट्रैक में काफी मात्रा में कोल डस्ट एकत्र होने की वजह से इस दुर्घटना की बात सामने निकल कर आ रही है। जबकि आगे जांच के बाद ही अधिकारी स्पष्ट रूप से इस हादसे की वजह बता पाएंगे।

इस हादसे में फिलहाल किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं मिली है। रेलवे अमला द्वारा हालत सामान्य करने मशक्कत की जा रही है। साथ ही उक्त ट्रैक के साथ ही अप और डाउन लाइन में ट्रैफिक सुगम करने की कोशिश जारी है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button