Chhattisgarh

चरोदा: दो लोको पायलट सहित पांच निलंबित

रायपुर, 7 नवंबर। मंडल आपरेटिंग मैनेजर रायपुर ने पांच लोको पायलट (इंजन ड्राइवर) के निलंबन की अनुशंसा की है। इनमें दो बीएमवाई चरौदा, एक डोंगरगढ़, एक गोंदिया एक नागपुर के हैं। इन्हे लांग अवर्स में 10 घंटे की ड्यूटी के बाद गाड़ी खड़ी करने पर सस्पेंसन का रिकमेंडेशन किया गया है। इसके विरोध में रनिंग स्टाफ संगठन एलआरसा की आज रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड, चरोदा में बैठक की। इसमें हम प्रशासन द्वारा की जा रही तानाशाही के विरोध की की रणनीति तैयार की।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button