Chhattisgarh
CG Breaking : बलौदाबाजार हिंसा के बाद राज्य सरकार की बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर-एसपी पर गिरी गाज, निलंबित, देखे आदेश
🄳🄸🅂🄿🄰🅃🄲🄷 🄽🄴🅆🅂
रायपुर, 14 जून 2024
बलोदाबाजार में जिला मुख्यालय कार्यालय में आगजनी के बाद कलेक्टर-एसपी को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि बलौदाबाजार में हुई हिंसा को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने कलेक्टर और एसपी पर बड़ी कारवाई की है। सरकार ने आज कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानन्द कुमार को निलंबित करते हुए मुख्यालय में अटैच कर दिया है।