Chhattisgarh

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद बिलासपुर सांसद तोखन साहू का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन


रायपुर, छत्तीसगढ़
15 जून, 2024

बिलासपुर  लोकसभा सीट से जीतकर मोदी कैबिनेट 3.0 में आवास एवं शहरी विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे ।


प्रथम बार छत्तीसगढ़ आगमन पर बिलासपुर सांसद तोखन साहू जी का कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्थित बीजेपी कार्यालय में स्वागत किया गया । इस दौरान माननीय उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक मोतीलाल साहू, युवा विधायक सुशांत शुक्ला , चंद्रशेखर साहू ,  छत्तीसगढ़ के  विधायक , पदाधिकारी , महिला मोर्चा समिति समेत सभी अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका बैंड बाजे और फूल–माला के साथ स्वागत किया । केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी उत्साहित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर उनकी समर्थना प्राप्त की और उन्हें आगामी कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

Related Articles



इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की ये डबल इंजन की सरकार है और इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा जाता है और सभी को मौका मिलता है । जिसका परिणाम है की आज एक छोटे से नेता से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट 3.0 में केंद्रीय मंत्री का पद मिला । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश में  11 में से दस सीटें जीतने के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और भाजपा की प्रचंड जीत को कार्यकर्ताओं को समर्पित किया ।


सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने सभी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों , सहयोगियों और भाजपा के सभी सहयोगियों का सर झुकाकर उनकी मेहनत और स्वागत – सम्मान के लिए धन्यवाद दिया । और कहा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व संसद में बेहतरीन तरीके से करेंगे और छत्तीसगढ़ का विकास सुनिश्चित करेंगे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, उप  मुख्यमंत्री अरुण साव जी भूपेंद्र सवान्नी जी ,बस्तर सांसद  महेश कश्यप जी विधायक मोती लाल साहू ,विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक ईश्वर साहू , पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ,किसान मोर्चा का महामंत्री ओम प्रकाश चंद्रवंशी , महामंत्री आलोक ठाकु , उपाध्यक्ष बृजलाल राठौर , टीकाराम , गौरीशंकर श्रीवास, प्रदेश मंत्री राकेश तिवारी , प्रदेश कार्यालय मंत्री रविश गुप्ता जी , विलास सुतार जी, कमलेश सिंह राजपूत  प्रदेश कार्य समिति सदस्य रिजवान हक आदि लोगो उपस्थिति थे

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button