Chhattisgarh
Kondagaon: पोस्ट मीट्रिक छात्रावास के 75 बच्चे बीमार, मचा हड़कंप
Kondagaon: पोस्ट मीट्रिक छात्रावास के 75 बच्चे बीमार, मचा हड़कंप

कोंडागांव|बालक छात्रावास के 75 बच्चे हुए बीमार लाया गया सभी को कोंडागांव के जिला अस्पताल। बच्चों का आरोप नियुक्त किए गए डॉक्टर को कॉल करने के बाद भी नहीं पहुंचे इलाज के लिए। जिला मुख्यालय कोंडागांव के कॉलेज परिसर में संचालित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास पोस्ट मैट्रिक विज्ञान बालक छात्रावास के 26 बच्चे 18 सितंबर की रात एकाएक बीमार हो गए। सभी बीमार बच्चों को दोनों छात्रावास के अधीक्षक व सीनियर बच्चों के माध्यम से कोंडागांव के जिला अस्पताल लाया गया यहां देर ना करते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है।