Chhattisgarh
CG IFS Transfer- 36 IFS अधिकारियों का तबादला,कई जिलों के DFO बदले

राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में आईएफएस अधिकारियों के तबादले किये हैं।जिसमे 36 आईएसएफ अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इस आदेश मे तकरीबन 12 जिलों में डीएफओ बदले गए हैं।वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया।
जारी आदेश के मुताबिक अनिल कुमार साहू को प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राज्य अनुसंधान प्रशिक्षण व राज्य वन अनुसंधा प्रशिक्षण का निदेशक बनाया है। आलोक कटियार अपर निदेशक छग राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर बनाया गया है। देखिए आदेश की पूरी लिस्ट



