Chhattisgarh
CG कैबिनेट : लोकसभा चुनाव के बाद साय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, विभागों के प्रस्तावों पर होगी चर्चा
CG Cabinet : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अफसरों को सभी कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए थे। वहीं आज साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
CG Cabinet : लंबे समय बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है, जिसमें विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले संशोधन विधेयकों से लेकर बजट की घोषणाओं पर चर्चा होगी। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर होगी, जिसमें महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को लेकर सहमति बन सकती है। बता दे बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भी मंत्रियों से रिपोर्ट ली जाएगी।