ChhattisgarhHealth

Bilaspur News: बिलासपुर सिम्स में पेइंग वार्ड बंद, नहीं मिल रही सुविधा

बिलासपुर। सिम्स में लगभग सभी वार्ड मरीजों से भरे रहते हैं। ऐसे में अक्सर कई मरीज पेइंग वार्ड की मांग करते हैं। लेकिन इसकी सुविधा होने के बाद भी मरीज इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इन पेइंग वार्ड को कोरोना महामारी की वजह से तीन साल पहले सील कर दिया गया था। इसके बाद इन वार्डों को चालू ही नहीं किया गया है। इसकी वजह से मरीज पेइंग वार्ड से वंचित हो रहे हैं। वहीं, सिम्स प्रबंधन को इससे मिलने वाले राशि की भी हानि सहना पड़ रहा है।

सिम्स में 10 पेइंग वार्ड बनाए गए हैं। यदि कोई मरीज इसकी सुविधा लेना चाहते हैं तो उन्हें यह रोज के 750 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है। जब तक पेइंग वार्ड चल रहा था, तब तक सभी पेइंग वार्ड मरीजों से भरे रहते थे। इससे सिम्स को हर महीने अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति हो जाती थी। इस राशि से जरूरतमंद मरीजों का इलाज हो जाता था।null

लेकिन कोरोना काल में बंद पेइंग वार्ड को फिर से चालू करना सिम्स प्रबंधन भूल गया है। जबकि आए दिन बाहर से इलाज कराने आए मरीज व स्वजन पेइंग वार्ड की मांग करते रहते हैं। जबकि कोरोना महामारी पूरी तरह नियंत्रण में आ चुका है। इसके बाद भी इनका संचालन न करना समझ से परे है।

आ चुकी हैं खामियां

लगभग ढाई साल से ये वार्ड बंद हैं। ऐसे में इनका मेंटेनेंस भी नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी बाथरूम जाम हो चुके हैं। साथ ही दीवार की टाइल्स भी निकल चुकी है। इसके अलावा कई तरह के सामान रखने की वजह से भी इन वार्डों का स्थिति खराब हो गई है। इसे चालू कराने से पहले इनकी मरम्मत भी कराना होगा। वहीं यहां के कर्मचारियों का कहना है कि खर्च को देखते हुए इन वार्डों के संचालन से सिम्स प्रबंधन पीछे हट रहा है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button