National

जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया Let का कमांडर बासित डार

नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में सेना एक्शन मोड में है. सेना लगातार घाटी से आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है. इस बीच भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बासित अहमद डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया है. सोमवार रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने आतंकियों को सबक सिखाया और उन्हें मौके पर ही ढेर कर दिया. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की गतिविधियों की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर सेना ने सोमवार देर रात रेडवानी गांव की घेराबंदी कर दी थी और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

मुठभेड़ को लेकर सेना ने क्या कहा?

सेना के अधिकारियों ने बताया कि सोर्स के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था लेकिन यह अनुमान नहीं था कि मुठभेड़ होगी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे, उसमें आग लग गई. बताया कि मुठभेड़ स्थल पर शव मिले हैं और उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. इस मुठभेड़ के दौरान लश्कर कमांडर बासित डार मारा गया.

लगातार जारी है सर्च ऑपरेशन

बता दें कि कुछ दिन पहले कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले को आतंकियों ने निशाना बनाया था. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था. इसके बाद कश्मीर के सुरनकोट और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button