BollywoodCelebritiesChhattisgarhEntertainment

रायपुर में फैंस पर भड़के अरिजीत:कॉन्सर्ट में लोगों ने किया डिस्टर्ब तो बोले-भाड़ में गया सब, फिर फेमस गीत भी सुनाए, क्रिकेट भी खेला

कॉन्सर्ट में लोगों ने किया डिस्टर्ब तो बोले-भाड़ में गया सब, फिर फेमस गीत भी सुनाए, क्रिकेट भी खेला|रायपुर,Raipur - Dainik Bhaskar

रायपुर में मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट हुआ। शनिवार देर रात तक चले इस कार्यक्रम में घंटों रायपुरियंस अरिजीत सिंह के फेमस गानों पर झूमते रहे। अरिजीत की बैंड टीम अपनी जादुई म्यूजिकल बिट्स के साथ बॉलीवुड सॉन्ग्स को स्टेज पर रीक्रिएट कर रही थी, जिसे लाइव सुनना रायपुर के लोगों के लिए एक एक्साइटिंग मोमेंट रहा। इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसकी वजह से बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह को जरा गुस्सा आया और उन्होंने अपनी नाराजगी लोगों पर जाहिर भी की।null

कुछ यूं पहुंचे रायपुर। - Dainik Bhaskar

कुछ यूं पहुंचे रायपुर।

स्टेज रैंप के आसपास मौजूद हजारों की भीड़ लगातार हूटिंग कर रही थी। अरिजीत सिंह से ऑटोग्राफ सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट कर रही थी। भीड़ के बीच बने रैंप में जब अरिजीत गाने गाते हुए पहुंच रहे थे तो लोगों की हूटिंग की वजह से बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का ध्यान भटक रहा था। पहले तो उनहोंने इग्नोर करते हुए परफॉर्म किया फिर इस वजह से उन्होंने शो बीच में कुछ देर के लिए रोका और लोगों को सख्त अंदाज में समझाइश दी।

दी लाइव परफॉमेंस। - Dainik Bhaskar

दी लाइव परफॉमेंस।

यह कहा अरिजीत सिंह ने
अरिजीत बोले- मुझे ये सब पसंद नहीं है, आपको पसंद है। मुझे अच्छा लगता है जब आप मेरे लिए ऐसा करते हो। मुझे अंदर-अंदर आॅर्ड लगता है, क्योंकि मुझे आदत नहीं है। बहुत खुशी भी होती है मगर िसंगिंग से ऊपर नहीं है ये खुशी। अगर मुझे गाने नहीं दे रहो ना तो भाड़ में गया…. वही मेरे को आता है, तो ये खुशी नहीं चाहिए… फिर भैया थैंक्यू अगर गाने ही नहीं दाेगे। गा लूं ??लोगों ने हां की आवाज में में शोर किया। फिर अरिजीत ने कहा- मैं वादा करता हूं मेरा हो जाएगा तो कोशिश करूंगा सबको ऑटोग्राफ देने का.. आप लोग इतना सर में मत आ जाओ। (इसके बाद फिर अरिजीत ने हिट बॉलीवुड गाने गाए)

रायपुर में अरिजीत सिंह ने क्रिकेट भी खेला। - Dainik Bhaskar

रायपुर में अरिजीत सिंह ने क्रिकेट भी खेला।

दिन में खेला क्रिकेट
रायपुर में हुए शो के पहले साउंड और स्टेज लाइटिंग चेक के दौरान दोपहर के वक्त कॉन्सर्ट एरिया में अरिजीत सिंह पहुंचे थे । वो बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखे, इस दौरान उन्होंने वक्त निकालकर अपनी क्रिएटिव टीम के साथ क्रिकेट भी खेला । प्लास्टिक की चेयर से स्टंप बनाया जैसा गली क्रिकेट में बच्चे बनाते हैं । कुछ देर क्रिकेट खेलते नजर आए इसके बाद उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया फिर शाम को दोबारा स्टेज पर शो करने पहुंचे।

देर रात तक लोगों ने लाइव परफॉर्मेंस का लुत्फ लिया। - Dainik Bhaskar

देर रात तक लोगों ने लाइव परफॉर्मेंस का लुत्फ लिया।

फेमस बॉलीवुड गानों पर झूमे लोग
अरिजीत सिंह के फेमस गाने केसरिया, इलाही, मैं तेनू समझावां की, हाले दिल फर्स्ट क्लास और आशिकी फिल्म के तमाम हिट गाने लाइव लोगों को सुनाएं इस दौरान बड़ी तादाद में पहुंचे रायपुर और आस-पास के शहरों से आए लोग देर रात तक झूमते रहे।

बीच से बस स्टैंड की छत टूटी क्योंकि इसपर चढ़कर युवकों ने कॉन्सर्ट देखा। - Dainik Bhaskar

बीच से बस स्टैंड की छत टूटी क्योंकि इसपर चढ़कर युवकों ने कॉन्सर्ट देखा।

बस स्टैंड की छत पर चढ़े टूट गई
रायपुर के जोरा स्थित मैदान में हुए इस लाइव कंसर्ट को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे । कंसर्ट एरिया के बाहर भी लोग मौजूद थे और किसी तरह से अरिजीत सिंह को लाइव देखने का प्रयास कर रहे थे । सड़क पर बने बस स्टैंड पर कुछ युवक चढ़ गए जिसकी वजह से बस स्टैंड की छत टूट गई । आसपास की इमारतों और पेड़ों पर भी लोग चढ़कर अरिजीत सिंह का शो देखने की कोशिश करते नजर आए। देर रात हाइवे पर भीड़ की वजह से जाम भी लगा।

भाजपा नेता ललित जेसिंघ भी कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे। - Dainik Bhaskar

भाजपा नेता ललित जेसिंघ भी कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे।

अरिजीत सिंह के बारे में दिलचस्प फैक्ट्स
36 साल के अरिजीत सिंह ममुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनके पिता केदार सिंह सिख हैं, जबकि मां अदिति बंगाली।

अरिजीत के साथ आई वॉयलिन प्लेयर ने भी सभी का ध्यान खींचा। - Dainik Bhaskar

अरिजीत के साथ आई वॉयलिन प्लेयर ने भी सभी का ध्यान खींचा।

अरिजीत 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘आशिकी 2’ से मिली, जिसमें गाए गए उनके गाने ‘तुम ही हो’ ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे।​​​​​​दिसंबर 2019 में फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में अरिजीत को 26वां स्थान मिला था। उनकी प्रॉपर्टी 71.95 करोड़ से अधिक की बताई गई थी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button