ChhattisgarhHealth

रायपुर में 29 पॉजिटिव मिले एक्टिव मरीज अब 141, अंबेडकर अस्पताल में फिलहाल एक ही भर्ती:

रायपुर:-कोरोना संक्रमण भले ही फैल रहा है लेकिन मरीजों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। रायपुर में शनिवार को छुट्‌टी का दिन होने के बावजूद 29 नए संक्रमित मिल गए। नए पॉजिटिव केस के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 141 पहुंच गई है लेकिन इतने मरीजों में केवल एक ही अंबेडकर अस्पताल में भर्ती है। वह भी गर्भवती महिला है। उसे जचकी के लिए लाया गया था।

अंबेडकर अस्पताल के डाक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग की नई गाइड लाइन के अनुसार गायनी वार्ड में भर्ती करने से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया। महिला पॉजिटिव निकल गई। महिला को एहतियात के तौर पर अंबेडकर अस्पताल के कोरोना आरक्षित वार्ड में भर्ती रखा गया है। डाक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति सामान्य है। उसे केवल निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा किसी भी मरीज को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।

जिला अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित वार्ड खोल दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी मरीज को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 व 11 अप्रैल को होने वाली मॉकड्रिल की तैयारियों में जुट गया है। मॉकड्रिल के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए अभी से सारे उपकरणों व मशीनों को चलाकर टेस्टिंग की जा रही है। दूसरी ओर राज्य के अन्य जिलों में भी संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।

रायपुर के बाद राजनांदगांव व बिलासपुर में 47-47, दुर्ग में 46, धमतरी में 37, कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कोंडागांव में 30, महासमुंद में 16, कांकेर में 15, जांजगीर-चांपा, मरवाही गौरेला पेंड्रा में 13-13 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button