छत्तीसगढ़

conspiracy अपनी मौत की साजिश रचकर भागा व्यापारी का प्रेम प्रसंग भी आया सामने, चढ़ा पुलिस के हत्थे



conspiracy भिलाई। कुम्हारी का लापता कपड़ा व्यापारी पुलिस के हाथ आ गया है। दरअसल कपड़ा व्यापारी अपनी की मौत की साजिश रचकर भाग गया था। यूपी व नेपाल के चक्कर काटने के बाद वह रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा। conspiracy पुलिस पूछतार में उसने जो बताया वह हैरान करने वाला था। इस पूरे मामले में कपड़ा व्यापारी का प्रेम प्रसंग भी सामने आया है।

conspiracy बता दें कुम्हारी के बाजार चौक स्थित जय कलेक्शन का संचालक जय कुमार साहू 28 मई को अचानक लापता हो गया था। वह रायपुर के चंदनीडीह में परिवार के साथ रह रहा था। परिजनों की शिकायत के बाद कुम्हारी पुलिस ने लापता व्यापारी की तलाश की तो उसका मोबाइल व बाइक खारून नदी के पुल के नीचे बरामद किया गया। पुलिस को अनुमान था कि व्यापारी नदी में बह गया है लेकिन इसे लेकर कन्फर्मेशन नहीं मिल रही थी।


conspiracy एएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को परिजनों से जानकारी मिली के अंजान नंबर से जय साहू का फोन आया था। इसके बाद वह अलग अलग नंबरों से कॉल करने लगा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि व्यापारी यूपी में है। इसी अधार पर कुम्हारी पुलिस की एक टीम यूपी पहुंची। पुलिस लगभग तीन दिन तक यूपी में डेरा डाले रही। इस बीच जय साहू नेपाल घूमने चला गया।


इसके बाद जय साहू दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचा। पुलिस को जय साहू की लोकेशन रायपुर में मिली इसके आधार पर टीम ने रायपुर के दुर्गा कॉलेज श्रीराम मंदिर के पास से जय साहू को पकड़ा। पूछताछ में पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकाला। व्यापारी पहले से शादी शुदा है और इसके बच्चे भी हैं। इसके बाद भी व्यापारी अन्य युवती के प्यार में पड़ा हुआ था।conspiracy

सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि कि व्यापारी ने अपनी ही मौत की साजिश रचने के लिए कुम्हारी खारून नदी के पुल के नीचे बाइक व मोबाइल छोड़कर फरार हो गया था। ताकि पुलिस के साथ ही परिवार वालों को लगे की वह नदी में बह गया है। लेकिन पुलिस के सामने व्यापारी की चालाकी काम नहीं आई और वह पकडा गया। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक पीडी चंद्रा, उनि प्रकाश शुक्ला, सउनि अजय सिंह, आरक्षक अरविंद मिश्रा, आरक्षक विक्रांत सिंह, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक कविंद्र साहू, आरक्षक दिलीप हरदे की सराहनीय भूमिका रही।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button