छत्तीसगढ़
Trending
कोटा श्री शनिदेव मंदिर पर नवरात्र पर्व मे नवग्रह मनोकामना ज्योत 22 सितम्बर से 30 सितंबर तक

रायपुर, 15 सितंबर 2025 श्री शनिदेव मंदिर मैन रोड कोटा रायपुर छत्तीसगढ़ मारुति लाईफ़स्टाईल के सामने मंदिर के पुजारी रोहित शर्मा जी ने जानकारी दी कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र पर्व जो 22 सितंबर सोमवार से 30 सितंबर मंगलवार तक पड़ रहा हे जिसमें भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने हेतु ऐव नवग्रह शांति हेतु मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित की जा रही है जिसका पंजीयन भक्तगण मंदिर परिसर पर करा कर पुण्य अर्जित कर सकते हे एवं पुजारी जी ने यह भी जानकारी दी की मंदिर में विशेष साज सज्जा श्रृंगार किया जाएगा
संपर्क
श्री शनि देव पुजारी
पं रोहित शर्मा
9303058580
वरिष्ठ श्री शनि देव पुजारी
पंडित कन्हैयालाल शर्मा
9827185850