बिलासपुर न्यूज़ : कोर्ट परिसर में प्रधान आरक्षक और सिपाही के बीच जमकर मारपीट, पत्नी से अवैध संबंध के आरोप पर भिड़े दोनों – थाने में भी हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया केस

बिलासपुर, 13 सितंबर 2025 । कुटुंब न्यायालय परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब प्रधान आरक्षक और बटालियन का सिपाही आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते जमकर मारपीट और हाथापाई शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अदालत परिसर के बाद थाने में भी दोनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पत्नी से अवैध संबंध को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी और दूसरी वाहिनी बटालियन के सिपाही संजय जोशी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि अरुण का संजय की पत्नी से अवैध संबंध रहा है। इसी वजह से संजय पत्नी से तलाक की कार्यवाही कर रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
सुनवाई के दिन भिड़े दोनों
शुक्रवार को प्रकरण की सुनवाई के दौरान दोनों न्यायालय पहुंचे थे। जैसे ही अदालत परिसर से निकलते समय अरुण और संजय आमने-सामने आए, विवाद बढ़ गया और दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान अदालत परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।
थाने में भी मचाया हंगामा
मारपीट के बाद मामला थाने तक पहुंचा, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाने में भी हंगामा मचाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।