CM विष्णुदेव साय का सुपर संडे दौरा: भिलाई में वर्ल्ड स्किल फेस्टिवल, बिलासपुर में रजक सम्मेलन और रायपुर में नेशनल किकबॉक्सिंग समापन में होंगे शामिल

रायपुर, 20 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार, 20 जुलाई को एक दिन में रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर जैसे प्रमुख जिलों का दौरा करते हुए कई महत्वपूर्ण आयोजनों में शामिल होंगे। यह दौरा राज्य सरकार की सक्रियता और युवाओं, खेल तथा सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री सुबह 10:35 बजे अपने निवास सिविल लाइन, रायपुर से कार द्वारा पुलिस ग्राउंड हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुर्ग जिले के मलई क्षेत्र स्थित आईआईटी हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री कार द्वारा रुंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, कोहका, भिलाई पहुंचेंगे, जहां वे “वर्ल्ड स्किल फेस्टिवल 2025” के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर लगभग 12:30 बजे वे सिम्स ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां रजक समाज द्वारा आयोजित “रजक युवा गाडगे सम्मेलन” को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और स्वावलंबन जैसे विषयों पर विचार रखेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2:20 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
शाम 6:00 बजे वे बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर में आयोजित “WAKO इंडिया राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025” के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। यहां वे देशभर से आए प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं की जानकारी देंगे।
इस संपूर्ण दौरे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के युवाओं, खिलाड़ियों और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ सीधे संवाद स्थापित करेंगे। यह दौरा न केवल सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित करता है, बल्कि प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास और सामाजिक समरसता की दिशा में उठाए जा रहे ठोस कदमों को भी दर्शाता है।