छत्तीसगढ़
Trending

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 4.5 करोड़ की ठगी, सीएमएचओ कार्यालय की कर्मचारी भी शामिल

दुर्ग, 19 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी नियुक्ति पत्रों के जरिये 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। इस हाई-प्रोफाइल फर्जीवाड़े में दुर्ग, बिलासपुर और बलौदाबाजार सहित कई जिलों के 14 से अधिक युवा शिकार बने हैं।

आरोपियों ने खाद्य व नागरिक आपूर्ति निरीक्षक, सीएसपीडीसीएल में सहायक अभियंता और एनटीपीसी में इंजीनियर पदों के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र बांटे। खाद्य निरीक्षक और सहायक अभियंता के लिए 20 लाख तथा एनटीपीसी इंजीनियर पद के लिए 15 लाख रुपए तक वसूले गए।

फर्जीवाड़े का शिकार हुईं बिलासपुर की मोनीषा सिंह और दुर्ग की प्रिया देशमुख ने अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रिया देशमुख खुद दुर्ग सीएमएचओ कार्यालय की नियमित कर्मचारी हैं।

प्रमुख आरोपी रजत कुमार गुप्ता

मोनीषा सिंह द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, सरगुजा निवासी रजत कुमार गुप्ता ने प्रिया देशमुख की मध्यस्थता से उसे सीएसपीडीसीएल का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। वहीं प्रिया देशमुख का कहना है कि वह खुद भी पीड़िता है और रजत कुमार गुप्ता, उसकी पत्नी ओमलक्ष्मी, रायपुर स्थित कंप्यूटर केयर के संचालक और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें और कई अन्य युवाओं को ठगा है।

दुर्ग में दर्ज एफआईआर में यह भी सामने आया है कि रजत कुमार ने प्रिया देशमुख को नायब तहसीलदार बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये की डील की थी। इसमें 25 लाख अग्रिम लिए गए और शेष नौकरी लगने के बाद देने की बात हुई थी।

फर्जी नियुक्ति पत्रों में दर्शाए गए हस्ताक्षर

फर्जी नियुक्ति पत्रों में खाद्य विभाग के निदेशक के रूप में जितेंद्र कुमार शुक्ला के नाम और हस्ताक्षर दर्शाए गए हैं, जिसमें 22 फरवरी 2022 को आयोजित परीक्षा के आधार पर चयन की बात कही गई है। वहीं एनटीपीसी के फर्जी नियुक्ति पत्रों में जनरल मैनेजर आरसी पटनायक के हस्ताक्षर दिखाए गए हैं।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल दोनों एफआईआर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर यह सामने आया है कि पूरे प्रदेश में ठगी का यह जाल फैलाया गया था, जिसमें सरकारी नौकरी की लालच देकर बेरोजगारों को फंसाया गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र रचने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button