Uncategorized
Trending

मीडिया में करियर की अपार संभावनाओं पर रायपुर में आयोजित हुआ मार्गदर्शन शिविर, सैकड़ों युवाओं और अभिभावकों ने जाना जनसंचार क्षेत्र में सफलता का रास्ता

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रेस क्लब भवन में एक दिवसीय मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को लेकर युवाओं और अभिभावकों को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, मीडिया प्रोफेशनल्स और अभिभावक शामिल हुए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संभागायुक्त व विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कावरे ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए गुणवत्तापूर्ण मीडिया शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 8 जून का दिन ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन 1936 में आकाशवाणी की स्थापना हुई थी, जिसने देश में जनजागरूकता की नई परंपरा की शुरुआत की।

प्रेस क्लब रायपुर अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल रोजगार नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार निभाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाज को आज ईमानदार, समर्पित और जमीनी पत्रकारों की आवश्यकता है, जो शासन-प्रशासन को आइना दिखा सकें।

प्रेस क्लब महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने युवाओं को प्रसिद्धि के बजाय सिद्धि पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मीडिया क्षेत्र में सफलता केवल धैर्य और मेहनत से ही संभव है।

शिविर में पत्रकारिता विभागाध्यक्ष पंकज नयन पाण्डेय ने कार्यक्रम की भूमिका और उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जबकि समाज कार्य व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम में कुलपति महादेव कावरे ने प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कुलसचिव सुनील शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जनसंचार शिक्षा को नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को मीडिया क्षेत्र की व्यापकता और संभावनाओं से अवगत कराना है। भविष्य में भी इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष शैलेन्द्र खंडेलवाल, अतिथि व्याख्याता विनोद सावंत, शोधार्थी चंद्रेश चौधरी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव बम्लेश्वर अरविंद सोनवानी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलेश साहू ने किया।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button