खेलछत्तीसगढ़
Trending

अग्रवाल युवा मंडल का शानदार बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट APL 3.0 – 22 फरवरी को राजेंद्रनगर में होगा रोमांचक मुकाबला, 12 टीमें लेंगी हिस्सा!

रायपुर, 21 फ़रवरी 2025 अग्रवाल सभा की युवा इकाई अग्रवाल युवा मंडल द्वारा लगातार तीसरे वर्ष अग्रवाल प्रीमियर लीग 3.0 (कुछ कर दिखाना है) बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार, 22 फरवरी को नेटफ्लिक्स क्रिकेट ग्राउंड, राजेंद्रनगर में किया जाएगा।

युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि उड़ीसा बंगाल कैरियर और रवि ट्यूब एंड पाइप के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में अग्रवाल सभा के विभिन्न मोहल्लों से 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

प्रचार-प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि समिति द्वारा सभी के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई है।

ट्रॉफी व जर्सी अनावरण

टूर्नामेंट की ट्रॉफी एवं 12 टीमों की जर्सी का अनावरण कल अग्रसेन भवन, जवाहर नगर में किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रवि अग्रवाल (OBCL) और रवि मित्तल (रवि ट्यूब एंड पाइप) उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट के मैच ड्रॉ का भी आयोजन किया गया।

अग्रवाल सभा अध्यक्ष का संबोधन

अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि “खेल युवाओं को जोड़ने का एक शानदार माध्यम है। इससे परिचय बढ़ता है और समाज अधिक संगठित होता है।”

उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में अग्रवाल सभा महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल, युवा मंडल के सदस्य एवं सभी 12 टीमों के कप्तान उपस्थित रहे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button