ChhattisgarhHealth
Trending
ऑक्सफोर्ड डायग्नोस्टिक्स द्वारा 21 जुलाई को एकदिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, डिप्टी CM अरुण साव एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे शामिल
🄳🄸🅂🄿🄰🅃🄲🄷 🄽🄴🅆🅂
रायपुर, 18 जुलाई 2024
ऑक्सफोर्ड डायग्नोस्टिक्स द्वारा एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 21 जुलाई को सुबह प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 तक कर्षाण भवन,देवेंद्र नगर रायपुर में आयोजित होगा| जिसमे डिप्टी CM अरुण साव तथा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल होंगे |
शिविर में निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध होंगी:
– रक्तदान शिविर: अपने रक्तदान से 3 जीवन बचाएं, हृदय रोग और कैंसर के जोखिम को कम करें, और रक्तदाताओं के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच और रिफ्रेशमेंट।
–मुफ्त रक्त जांच: रक्त शर्करा, कोलेस्ट्रॉल, और संपूर्ण रक्त गणना (C.B.C)।
– मुफ्त सलाह: छत्तीसगढ़ के शीर्ष डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श।
– मुफ्त नेत्र जांच।
**सभी अन्य लैब और रेडियोलॉजी टेस्ट पर 50% की छूट।**