ChhattisgarhSports

52वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता भारतीय रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम चैंपियन

रायपुर। 52वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के हॉथरस में किया गया । इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की महिला हैंडबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता । भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 05 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया टीम की जीत अहम भूमिका निभाई ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन महिला हैंडबाल खिलाडियों में काजल, निकी, पंकज, गौरव, टेक्नीशियन, यांत्रिक विभाग एवं मीनू, टेक्नीशियन, विद्युत विभाग शामिल हैं ।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मुख्यालय भंडार विभाग में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत मधु वेदवान ने 3री खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है ।

भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज इन तीनों खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है ।भारतीय रेलवे की महिला हैंडबाल टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया है ।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button